
–सनातन धर्म पर हो रहे कुठाराघात पर आक्रोश –जगदगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज के नेतृत्व में निकली यात्रा
प्रयागराज, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सनातन धर्म पर लगातार हो रहे कुठाराघात को रोकने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर श्रीमदजगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज के सानिध्य में सनातन यात्रा आज श्रृंगवेरपुर से निकाली गई। सनातन धर्म का विरोध करने वालों को कठोर शब्दों में चेतावनी दी गयी।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म आदि-अनादि काल से चला आ रहा है, जो चलता रहेगा। लेकिन विरोध करने वाले कहीं ठहरते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ जो भी गलत बयानबाजी और विरोध करेगा उसके खिलाफ संत समाज सड़क पर उतरकर व्यापक स्तर पर विरोध करेगा।
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के निमित्त मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और निषाद राज गुह्य की मिलन स्थली पौराणिक श्रृंगवेरपुर से सृष्टि निर्माण स्थली दशाश्वमेध घाट तक सनातन यात्रा निकाल कर सनातनियों के धर्म की रक्षा के लिए आह्वाहन किया गया। वैष्णव आश्रम श्री निकेतन श्रृंगवेरपुर में श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज के सानिध्य में निकाली गई सनातन यात्रा में हजारों सनातनी शामिल हुए। वैदिक मन्त्रोंचार के साथ यह यात्रा श्रृंगवेरपुर आश्रम कठुआ पुल से शुरू हुई उसके पश्चात् श्रृंगवेरपुर राम घाट पहुंच कर विधिवत गंगा पूजन कर यात्रा प्रारम्भ की गई।
नवाबगंज टोल से होते हुए यात्रा दशाश्वमेध घाट, दारागंज पर वैदिक रीति से गंगा पूजन कर ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित दशाश्वमेध महादेव का जलाभिषेक किया गया। सनातन यात्रा का रास्ते में जगह – जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। विश्व में सनातन की पताका हमेशा ऊंची रहे, ऐसी कामना महादेव से की गई।
यात्रा संयोजक डॉ शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या और चित्रकूट के लिए भी सनातन यात्रा शीघ्र निकाली जाएगी। इस यात्रा में स्वामी विमलदेव महाराज, समाजसेवी अखिलेश तिवारी, कथावाचक राजेश्वर महाराज, कुलदीप नारायण तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, भुनेश्वरा नन्द, लावलेषा नन्द, बचाऊ सहित बड़ी संख्या में बटुक ब्राह्मण और सनातनी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
