Chhattisgarh

शालेय शिक्षक संघ ने अपनी दो सूत्री मांगों लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन, एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निराकरण की मांग की

शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन।

बलरामपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । शालेय शिक्षक संघ ने मंगलवार शाम काे अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर रामचंद्रपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

शालेय शिक्षक संघ के रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने आज बुधवार को बताया कि, मुख्यतः हमारी दो मांगे है। जिसमें पदोन्नत शिक्षक संवर्ग प्रा. शाला प्रधान पाठक, मा. शाला प्रधान पाठक एवं माध्यमिक शाला के पदोन्नत पश्चात पदोन्नत तिथि से एरियर्स का भुगतान कुछ शिक्षकों को आज तक नहीं हो पाया है।

आगे उन्होंने बताया कि, सामान्य निधि पासबुक का संधारण करने के लिए विभाग के द्वारा उच्च अधिकारियों को बीते एक वर्ष पूर्व ही निर्देश दिया गया था। वहीं शिक्षकों के द्वारा जेपीएफ पासबुक क्रय कर विभाग को सौंपा भी जा चुका है लेकिन लंबे समयावधि के बावजूद पासबुक का संधारण नहीं हो सका है। इसी मुद्दे को लेकर आज हमलोगों ने बीईओ को ज्ञापन सौंपा है।

मौके पर उपेंद्र कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष), प्रदीप कुमार चौबे (ब्लॉक अध्यक्ष), विनोद रवि, लालमुनि, मंगलेश्वर सिंह, जयकुमार चौबे, राजेश्वर कुशवाहा, गोपाल चंद्र साहू, बूटन यादव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, रामाधार राम एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top