
–भारी बारिश के कारण फ्री शॉट्स पर कराये गये मुकाबले
प्रयागराज, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीबीएसई क्लस्टर-5 बास्केटबाल प्रतियोगिता में सनबीम सनसिटी वाराणसी ने अंडर-14 बालक वर्ग एवं अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर दोहरा खिताब पर कब्जा जमा लिया। शकुन विद्या निकेतन की टीम अंडर-19 बालक वर्ग में उपविजेता एवं अंडर-19 बालिका वर्ग में तीसरे स्थान पर रही।
शुक्रवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश के कारण सभी फाइनल मुकाबले फ्री शॉट के तहत खेले गए। इसमें सभी खिलाड़ियों को एक-एक बार गेंद बास्केट में डालने का मौका दिया गया। फाइनल न हो पाने से खिलाड़ियों में निराशा साफ दिखी।
शकुन विद्या निकेतन नैनी में शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर-14 में सनबीम सनसिटी ने गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल प्रयागराज को 21-19 से, अंडर-17 में सेमस्टार ग्लोबल प्रयागराज ने सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर वाराणसी को 25-20 से और अंडर-19 में संत अतुलानंद कोहिराजपुर वाराणसी ने शकुन विद्या निकेतन नैनी प्रयागराज को 18-17 से हराया।
बालिका वर्ग में अंडर-14 के फाइनल में सेंट जोसेफ स्कूल देवरिया ने पतंजलि ऋषि कुल प्रयागराज को 7-5 से, अंडर-17 में सनबीम वरुणा वाराणसी ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को 15-12, अंडर-19 में संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी कोल्हापुर वाराणसी ने सनबीम सनसिटी को 18-16 से हराया।
शकुन विद्या निकेतन की प्रधानाचार्य शकुंतला मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाये। मैचों में बिनोद कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अमन, विपिन खत्री, कुणाल सिंह, ऋषभ देव, अविनाश, विशाल चंद्रा, मोहम्मद सैफ, अनूप शुक्ला, कौशलेंद्र, कुलदीप पांडेय, काजल द्विवेदी ने निर्णायक का दायित्व निभाया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
