West Bengal

कोलकाता जीपीओ में शुरू हुआ ‘शक्तिपेक्स-2025′

जीपीओ

डाक टिकटों के जरिये महिलाओं की शक्ति और बंगाल की विरासत को सम्मान देने की पहल

कोलकाता, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सर्किल के मुख्य डाक महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को कोलकाता जीपीओ में ‘शक्तिपेक्स-2025’ (इकोज़ थ्रू स्टैम्प्स) का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी सेंट्रल कोलकाता डिवीजन की ओर से आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का थीम है – ‘स्टैम्प्स के जरिये बंगाल की खुशबू’, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया है। खास बात ये है कि यह आयोजन नारी शक्ति के पर्व दुर्गा पूजा से कुछ दिन पहले किया जा रहा है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. संता दत्ता (दे) मौजूद रहीं। इसके अलावा पोस्टमास्टर जनरल (एमएम एंड बीडी) सुप्रियो घोष, निदेशक डाक सेवाएं डॉ. हम्माद ज़फर और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

उद्घाटन अवसर पर दुर्गा पूजा पर आधारित विशेष आवरण (स्पेशल कवर) भी जारी किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा नारी शक्ति का प्रतीक है और यह उपयुक्त है कि डाक टिकटों के माध्यम से यही संदेश समाज तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलाटेली यानी टिकट संग्रह मात्र एक शौक नहीं, बल्कि संस्कृति और मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोने का माध्यम है।

प्रदर्शनी में 80 से अधिक फ्रेम आमंत्रण और प्रतियोगी वर्गों में प्रदर्शित किए गए। बच्चों के लिए फिलाटेली कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी और चित्रांकन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। चयनित चित्रों को भविष्य में डाक टिकटों पर शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है। अशोक कुमार ने बताया कि फिलाटेली से विद्यार्थियों में जिज्ञासा, शोध प्रवृत्ति और विश्लेषणात्मक सोच का विकास होता है, जो शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक है।

अधिकारियों ने कहा कि ‘शक्तिपेक्स-2025’ वर्ष के अंत में कोलकाता में होने वाली मुख्य डाक टिकट प्रदर्शनी की झलक है। इसमें यह दिखाया जा रहा है कि कैसे डाक टिकट कला और नवाचार का संगम बन सकते हैं। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित टिकट संग्राहक और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top