
शाजापुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर की गौरवमयी खेल परंपरा में 1 अगस्त को पहली बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता शाजापुर के गांधी हॉल में प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए शाजापुर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शुभम गुप्ता ने बताया कि खेल प्रेमियों के लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि शाजापुर नगर को पहली बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजन होने जा रहा है जिसमें म. प्र. के समस्त जिलों से कराटे के लगभग 500 खिलाड़ी अपने विशिष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इनमें कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मेडल प्राप्त , विक्रम, द्रोणाचार्य, एकलव्य अवार्डी खिलाड़ी सम्मिलित हों रहें हैं।
यह प्रतियोगिता म. प्र. के एमेच्योर कराटे एसोसिएशन से संबद्ध है।
कराटे के खिलाड़ी 1 अगस्त से ही आना प्रारंभ कर देंगे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन शाजापुर के विधायक अरुण भीमावद जी 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे करेंगे। डॉ. शुभम गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए स्थानीय गणमान्य नागरिक और खिलाड़ियों की आयोजन समिति का गठन किया गया है जो पिछले कई दिनों से बैठकें आयोजित करके अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।
नगर के लिए विशेष सौगात एमेच्योर कराटे एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं भारतीय कराटे टीम मुख्य कोच विश्वमित्र अवार्डी जयदेव शर्मा ने बताया कि कराटे एक मार्शल आर्ट है जिसमें शारीरिक और मानसिक अनुशासन विकसित करने के लिए हाथों, पैरों, कोहनी और घुटनों के साथ-साथ ब्लॉकिंग और ग्रैपलिंग के साथ स्ट्राइकिंग तकनीकों का उपयोग किया जाता है।
यह एक आत्म-रक्षा प्रणाली है जो आत्म-नियंत्रण, आत्मविश्वास और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती है। कराटे प्रतियोगिता की नगर की आयोजन समिति ने जिले के समस्त खेल प्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है प्रतियोगिता स्थल पर आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर
