
शाजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोहर्रम की 10 तारीख को शाजापुर में अंतिम जुलूस के दौरान बवाल हो गया। यहां मामूली विवाद के दौरान मुस्लिम समाज के दो गुट आपस में भिड़ लिए जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात मोहर्रम की 10 तारीख के मौके पर शाजापुर में मुस्लिम समाज द्वारा परंपरागत रूप से एशिया के सबसे बड़े दुलदुल बड़े साहब का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान बड़े साहब को जैसे ही आजाद चौक लाया गया, तभी समाज के ही दो गुट आपस में भिड़ गए और आमने – सामने होकर एक दूसरे से मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग भी किया।
-इनका कहना है
मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था। विवाद बढ़ता उसके पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभालकर हालात पर काबू पा लिया और जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
टी.एस. बघेल, एएसपी शाजापुर
—————
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर
