

शाजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय अंतर्गत कालापीपल नगर के वार्ड क्रमांक 8 टपरा मोहल्ला में स्थित एक मकान के बंद कमरे में एक महिला की लाश की खबर से इलाके में दहशत फैल गई। सोमवार सुबह नगर में इस घटना की जानकारी आग की तरह फैली तो घटना स्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टी.एस. जुगैत तथा निरीक्षक रवि भंडारी पूरे पुलिस दल के साथ घटना स्थल पहुंचे यहां बंद कमरे में एक अज्ञात महिला की मृत्यु संदिग्ध अवस्था में पाई जाने की पुष्टि की गई। इसके पश्चात पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए संदिग्धों की तलाश भी जारी कर दी। जो मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी लोकेन्द्रसिंह राजपूत के टपरा मोहल्ला स्थित मकान में एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। प्रथम दृष्टया जिसकी गला रेत कर हत्या होना प्रतीत हो रहा है। महिला के गले पर चोंट के निशान स्पष्ट दिखाई पड़ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कमरे में रखे सामान की छानबीन के बाद मिले महिला के परिचय पत्र के आधार पर मृतका की पहचान अनिता सेन उम्र करीब 37 वर्ष कामख्या नगर आसाम के रूप में हुई। जिसे संभवतः एक या दो दिन पहले ही संदिग्ध रूप से यहां लाया गया होगा। आपसी कहा सुनी या कुछ अन्य कारणों से आपसी विवाद होने से घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना किन कारणों से हुई यह तो पुलिस जांच का विषय है मगर महिला की तालाबंद कमरे में मिली लाश से आसपास रहवासियों में घटना से भारी दहशत फैल गई। आवश्यक छानबीन के बाद लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में शाजापुर – पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत का कहना है कि स्थानीय निवासी लोकेन्द्रसिंह राजपूत के मकान में अनिता सेन नाम की युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है, जो पहचान पत्र से कामख्या आसाम की होना प्रतित हो रही है। प्रथम दृष्टया लोकेन्द्रसिंह राजपूत एवं उनके साथियों की तलाश की जा रही है छानबीन के बाद शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर
