
शाजापुर , 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शाजापुर मुख्य शहर के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के पुराने हिस्से को फोरलेन बनाने की कवायद तेजगति से प्रारंभ हो चुकी है। जिसके अंतर्गत शहर के चीलर नदी के बड़े पुल पर भी स्थायी फोरलेन पुल की सौगात मिलने वाली है। इस सुविधा के बाद मार्ग पर यातायात और आवागमन की सुविधा भी सुलभ हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहरी हाईवे के हिस्से का पुनर्निर्माण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद द्वारा किए गए प्रयास अब साकार रूप लेते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा योजना को प्रदान की गई स्वीकृति के बाद ग्वालियर की कुशवाह कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम को पूरा करने का टेंडर मिला है। कंपनी द्वारा फोरलेन सर्वे कार्य पूरा करने के बाद बीते सप्ताह से क्षेत्र के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके प्रथम चरण में टुकरानाजोड़ से लेकर सनकोटा जोड़ तक सड़क किनारे खाली पड़े हिस्से के पेड़ और झाड़ियों को जेसीबी की मदद से हटाकर मार्ग को समतल किया जा रहा है।, जिसके चलते बीते तीन दिनों से श्मशान घाट क्षेत्र एवं चीलर नदी के बड़े पुल के समीप वाले हिस्से की भी सफाई कर दी गई है।
250 फीट लंबे फोरलेन पुल का होगा निर्माण
दरअसल इसे लेकर कंपनी के अधिकारियों ने विशेष चर्चा में बताया कि फोरलेन निर्माण के दौरान चीलर नदी पर भी फोरलेन पुल तैयार किया जाएगा। वर्तमान पुल के मध्य से दोनों तरफ 52 फिट की जगह पुल निर्माण के लिए तय की जाएगी तथा कार्यादेश में उल्लिखित चौढ़ाई पर फोरलेन पुल निर्माण किया जाएगा। पुल की लंबाई करीब 80 मीटर यानि लगभग 250 फीट रहेगी। इस कार्य के अंतर्गत पहले भीमघाट वाले हिस्से की तरफ पुल निर्माण किया जाएगा ताकि वाहनों का आवागमन सुलभ रहे उसके बाद श्मशान घाट की तरफ पुल तैयार किया जाएगा। वर्तमान पुल के मध्यभाग से चौड़ाई तय करके इस फोरलेन पुल का निर्माण होगा।
अधिकारियों की मानें तो पुल निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर 2026 में नए शाजापुर की पहचान बनता दिखाई देगा। शवयात्रा के समय होने वाली अव्यवस्था से मिलेगी मुक्ति उक्त पुल शांतिवन के समीप स्थित है। शवयात्रा इसी मार्ग और पुल से होकर शांतिवन पहुंचती हैं। शवयात्रा निकलने के दौरान मार्ग पर वाहनों का आवागमन और यातायात बाधित होता है जिससे आए दिन लंबे जाम की स्थितियां भी निर्मित होती हैं। अब उक्त मार्ग पर फोरलेन पुल बनने से शवयात्रा निकलते समय उत्पन्न होने वाली नगर की सबसे बड़ी समस्या से आमलोगों को मुक्ति मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर