Maharashtra

शैलेश शर्मा को ठाणे बीजेपी कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Shailesh Sharma appointed as bjp treasurer

मुंबई10 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष की घोषणा के लगभग 3 माह बाद आज जारी की गई कार्यकारणी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शैलेश शारदा बद्रीप्रसाद शर्मा को ठाणे बीजेपी कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद सौंपा गया है।

ठाणे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप लेले ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठन में कोषाध्यक्ष का एक ही पद रखा गया है। बताया जाता है कि शैलेश शर्मा बीजेपी कार्यकारिणी में पत्रकारिता से राजनीति में आए हैं वे लगभग तीन दशक से सक्रिय राजनीति में हैं।2005में ठाणे बीजेपी में मीडिया प्रभारी से पारी शुरू करने के बाद उन्हें ठाणे बीजेपी का प्रचार प्रसार प्रमुख बनाया गया था।शैलेश शर्मा ठाणे महानगर पालिका परिवहन में बीजेपी के एकमात्र पांच वर्ष सदस्य रहे थे।इसके बाद उन्हें ठाणे बीजेपी का उपाध्यक्ष का उत्तरदायित्व दिया गया था।शैलेश शारदा बद्रीप्रसाद शर्मा महाराष्ट्र बीजेपी में सिने जगत और टीवी सीरियल से जुड़ी सांस्कृतिक इकाई के उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद वर्तमान में राज्य बीजेपी की औद्योगिक इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं।ठाणे बीजेपी के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप लेले ने आज कार्यकारिणी घोषित करते हुए बताया कि ठाणे बीजेपी में बीजेपी हाई कमान के निर्देश पर 8 उपाध्यक्ष,चार महा सचिव ,8सचिव तथा एक पद कोषाध्यक्ष का बनाए गया हैं। कार्यकारिणी में कुछ पूर्व पार्षदों महिलाओं और युवा वर्ग को भी शामिल किया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top