ENTERTAINMENT

शाहरुख खान की ‘किंग’ की रिलीज डेट टली

शाहरुख़ खान - फाइल फोटो

शाहरुख खान आखिरी बार ‘डंकी’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी। इससे पहले उनकी फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर रहीं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी हर नई अपडेट का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन इसी दौरान शाहरुख चोटिल हो गए, जिसके चलते काम रुक गया। अब फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किंग’ की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है, जिसकी वजह शाहरुख खान की चोट बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें कैमरे के सामने लौटने से पहले कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है। चूंकि यह एक एक्शन-प्रधान फिल्म है, मेकर्स उनकी सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। शाहरुख खुद भी फिल्म के सह-निर्माता हैं और अपनी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहते।

शाहरुख के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही ‘किंग’ की शूटिंग दोबारा शुरू होगी। शुरुआत में यह फिल्म गांधी जयंती 2026 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर 2027 कर दी गई है। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है, कभी स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण, तो कभी अन्य वजहों से। अगले शेड्यूल की शूटिंग यूरोप में होने की योजना है। ‘किंग’ के जरिए शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। शुरुआत में यह फिल्म पूरी तरह सुहाना के इर्द-गिर्द लिखी गई थी, लेकिन स्क्रिप्ट में रातों-रात बदलाव कर शाहरुख को लीड रोल में लाया गया। फिल्म में वह न सिर्फ अभिनय कर रहे हैं, बल्कि प्रोडक्शन में भी निवेश कर रहे हैं। इसमें अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। निर्देशन की कमान पहले सुजॉय घोष के पास थी, लेकिन बाद में इसे सिद्धार्थ आनंद को सौंप दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top