Bihar

बिहार के भागलपुर में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी उत्सव कार्यक्रम के तहत जनप्रिय भागलपुर और ऐक्शन एड एसोसिएशन (बिहार) की ओर से शनिवार को अगस्त को शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। अगस्त क्रांति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी विचार विभाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शुरू किया गया।

सम्मान यात्रा गांधी विचार विभाग से अंबेडकर चौक जहां डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात् शहीद भगत सिंह, दीप नारायण सिंह स्मारक, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, तिलकामांझी स्थित तिलकामांझी की प्रतिमा और जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन गौतम कुमार सचिव, अध्यक्षता जनप्रिय के अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सन 1942 कि अगस्त क्रांति ने आजादी के मार्ग को निर्धारित कर दिया था। अंग्रेज समझने लगे थे कि अब भारत पर अधिक दिनों तक शासन करना असंभव है। आंतरिक स्तर पर कई घटक, भारत छोड़ो आंदोलन जिसे गांधी जी ने करेंगे या मरेंगे के नारा के साथ शुरू किया था, से अलग रहकर डफली बजा रहे थे लेकिन लोगों का जन समर्थन और गांधी जी की त्याग तपस्या का परिणाम था की संपूर्ण देश में यह आंदोलन व्यापक रूप से फैला जिस की परिणति 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में हुआ।

हम इस दिवस को याद करते हुए शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं और आने वाले पीढ़ी को आगाह करते हैं की आजादी के मूल्य की रक्षा के लिए, जिन मूल्यों के आधार पर देश को आजादी मिली उसकी रक्षा के लिए और देश में समानता, भाईचारा और प्रेम पर आधारित समाज निर्माण के लिए सदा प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है। इस दिवस पर संकल्प लें कि हम आजादी के मूल्यों की रक्षा के लिए और शोषण विहीन समता मूलक समाज निर्माण के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर उज्जवल घोष, डॉक्टर जयंत जलद, सुभाष कुमार प्रसाद, श्रवण कुमार, रवि कुमार रोशन, संजय कुमार सिंह, गौतम कुमार शाहिद आने को लोग सम्मान यात्रा में शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top