Madhya Pradesh

झांसी से ग्वालियर पहुंची शहीद ज्योति यात्रा, वीरांगना बलिदान मेले में उमड़ा जनसैलाब

ग्वालियर पहुंची शहीद ज्योति यात्रा
ग्वालियर पहुंची शहीद ज्योति यात्रा
ग्वालियर पहुंची शहीद ज्योति यात्रा

ग्वालियर, 17 जून (Udaipur Kiran) । झांसी से निकली शहीद ज्योति यात्रा मंगलवार की शाम ग्वालियर पहुंची। नगर आगमन पर शहीद ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत किया है। इस मौके पर हजारों की संख्या में नागरिक वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान को नमन करने के लिए पहुंचे। इसके बाद शहर के फूलबाग चौराहा से जुलूस यात्रा वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक पहुंची। वीरांगना बलिदान मेला के संस्थापक व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया खुद अपने हाथों में शहीद ज्योति मशाल को थामकर समाधि स्थल तक पहुंचे थे।

शहीद ज्योति यात्रा में सबसे आगे छोटी-छोटी बालिकाएं वीरांगना की छवि धारण कर अश्वों पर सवार होकर चल रही थीं। पहली बार वीरांगना बाइक रैली भी देखने को मिली। महिलाएं शहीद ज्योति के आगे बाइक रैली निकाल रही थी। आखिर में संस्थापक पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अमर ज्योति को वीरांगना की समाधि पर स्थापित किया। इसी के साथ दो दिवसीय वीरांगना बलिदान मेला का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य समारोह में शामिल होंगे।

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान की 167वीं वर्षगांठ पर लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर दो दिवसीय बलिदान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को बलिदान मेला के पहले दिन वीरांगना की कर्म स्थली झांसी से शहीद ज्योति यात्रा ग्वालियर पहुंची। शहीद ज्योति यात्रा मंगलवार शाम 7.00 बजे ग्वालियर पहुंची। यहां बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने शहीद ज्योति यात्रा का स्वागत किया। साथ में सभापति मनोज तोमर भी रहे। इसके बाद उन्होंने खुद शहीद ज्योति मशाल को धारण किया और जुलूस के रूप में वीरांगना की समाधि स्थल पर पहुंचे हैं।

जब शहीद ज्योति यात्रा शहर की सड़कों से निकल रही थी तो वहां हजारों लोग यात्रा के स्वागत में खड़े थे। छोटी-छोटी बालिकाएं वीरांगना के रूप में हाथों में तलवार धारण कर अश्वों पर सवार होकर साथ चल रही थीं। बालिकाओं के रूप में साक्षात वीरांगना लक्ष्मीबाई के दर्शन हो रहे थे। इसके साथ ही वीरांगना की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही हैं।

बलिदान मेला के संस्थापक जयभान सिंह पवैया ने बताया कि सन 2000 में स्थापित बलिदान मेला का यह 26वां वर्ष है। मेला का प्रमुख समारोह 18 जून को शाम 7 बजे होगा। बुधवार शाम 7:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में महानाट्य व क्रांतिवीर तथा शहीद परिजन सम्मान के साथ ग्वालियर की अंडर 19 नेशनल प्लेयर वैष्णवी शर्मा के सम्मानोपरांत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें प्रख्यात कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, अरुण जेमिनी, विनीत चौहान, सुरेश अलबेला, भुवन मोहिनी, शशिकांत यादव, योगेंद्र शर्मा, गौरव चौहान व दिनेश देशी घी का काव्यपाठ होगा। 18 जून शाम को ही महानाट्य खूब लड़ी मर्दानी’ का मंचन होगा। इसमें 200 पात्र व सजीव घोड़ों पर युद्ध का प्रदर्शन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top