Madhya Pradesh

शहडोल: पटवारी संघ ने कलेक्टर के खिलाफ संभागयुक्त से लगाई गुहार, शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की

संभागयुक्त से गुहार लगाते पटवारी

शहडोल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कलेक्टर ने समय सीमा बाह्य प्रकरणों के निराकरण न होने एवं वांछित प्रगति नहीं होने पर केवल पटवारियों को दोषी मानते हुए 29 सितम्बर से वेतन आहरण पर रोक लगा दिया गया था, जिसे लेकर गुरूवार को मध्य प्रदेश पटवारी संघ संभाग शहडोल द्वारा पटवारियों के वेतन बहाली का आदेश प्रसारित किये जाने के लेकर संभागयुक्त को शिकायती पत्र सौंप कर शीघ्र वेतन दिलाये जाने की मांग की है। साथ ही कहां कि तीन दिवस में मांगों का निराकरण नही होने पर शहडोल संभाग के समस्त पटवारी आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

पटवारी संघ के संभागाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर अनूपपुर के संदर्भित पत्र के आदेशानुसार लोक सेवा के समय सीमा बाह्य प्रकरणों के निराकरण न होने एवं वांछित प्रगति नही होने का एकमात्र जिम्मेदार केवल पटवारियों को मानते हुए आगामी आदेश तक के लिए 29 सितम्बर को वेतन आहरण पर रोक लगा दिया गया था, जिसमें माह सितम्बर व अक्टूबर का वेतन अप्राप्त है, जो आज तक लागू है।

उन्होने बताया कि एक कर्मचारी के वेतन से कर्मचारी का परिवार जिसमें वृद्ध माता-पिता, बच्चे होते है, सभी का भरण-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि जिम्मेदारी का निर्वहन होता है। सितंबर माह से वेतन न मिलने के कारण हिन्दू धर्मावलंबियों का प्रमुख त्यौहार दशहरा, करवा चौथ, दीपावली फीका रहा। लोक सेवा के प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण न होने का एकमात्र दोषी जिले के समस्त पटवारियों को मानना व पूरे जिले के पटवारियों का वेतन रोकना किसी भी दृष्टि से विधि सम्मत नहीं है व न्याय सिद्धांत के विपरीत है। वेतन रोके जाने के उपरांत भी अंतर्गत पटवारियों द्वारा समस्त विभागीय कार्यों का निर्वहन न्यायालयीन प्रकरणों में प्रतिवेदन प्रेषित करना, जनसुनवाई, जनाकांक्षा, सीएम हेल्पलाईन आवेदनों के संबंध में निराकरण करना, निर्वाचन संबंधी कार्य एवं आपदा की स्थिति में सर्वे एवं क्षति प्रकरण तैयार करना आदि कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं।

पटवारी संघ ने संभागयुक्त से वेतन बहाल किये जाने हेतु कलेक्टर के समक्ष 3 नवम्बर को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसका निराकरण आज तक नही हो पाया है। जिस पर कार्यवाही को संज्ञान में लेते हुए अनूपपुर अंतर्गत पटवारियों का माह अक्टूबर, नवम्बर का वेतन बहाली आदेश व भुगतान कराये जाने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला