
मंडी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेकर मंडी जिला के सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद परिवार अपनी लाडलियों के हाथ पीले कर पाए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की वर्तमान सरकार द्वारा अप्रैल, 2023 से जुलाई, 2025 तक इस योजना के अंतर्गत जिला मंडी में 327 जरूरतमंद परिवारों को 51-51 हजार रुपए रुपए की राशि शगुन के रूप में बेटियों की शादी के लिए प्रदान की गई है। जिस पर एक करोड़ 66 लाख 77 हजार रुपए की राशि प्रदेश सरकार द्वारा व्यय की गई है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जरूरतमंद बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया है।
मंडी जिला के पधर उपमंडल की गवाली के गांव पंडल की बनीता ने बताया कि उनकी बेटी वंदना की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रुपए की राशि मिलने से उन्हें आर्थिक तौर पर काफी सहायता मिली है। राशि जारी करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वहीं सरकाघाट उपमंडल के गांव मतलग फ़लाड की किरण कुमारी का कहना है कि इस योजना से उन्हें अपनी बेटी की शादी करने में काफी मदद मिली। उन्हें योजना के बारे आंगनवाड़ी सहायिका से पता चला। दस्तावेज़ पूरा करने के बाद तुरंत उन्हें 51 हजार की राशि मिल गई, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया।
वहीं किरण की बेटी कोमल ठाकुर का कहना है कि उनकी माता जी को इस वित्तीय मदद से शादी करने में काफी सहायता मिली जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जी और सरकार का धन्यवाद करती हैं। सरकाघाट उपमंडल के गांव कलोट डाकघर रखोह की एक अन्य लाभार्थी मनीषा कुमारी की माता प्रोमिला देवी ने भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बेटी की शादी में 51 हजार की सहायता राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
लडभड़ोल के सिमस की मीरा देवी, करसोग के तेवन की दीक्षा कुमारी, थुनाग के गुनास की मथरू देवी तथ गोहर के कांडी टिल्ली की रचना देवी ने योजना के तहत बेटी की शादी में 51 हजार की सहायता राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। जिन लड़कियों के पिता की मौत हो चुकी हो, या जिन लड़कियों के पिता पैसा कमाने में सक्षम न हो या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होकर बिस्तर पर हों, ऐसे पात्र लाभार्थियों को बेटी की शादी पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
