RAJASTHAN

शील सागर तालाब में डूबने से दादी सहित पोता-पोती की मौत, गांव में छाया मातम

शील सागर तालाब में डूबने से दादी सहित पोता-पोती की मौत, गांव में छाया मातम

राजसमंद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की मंडावर ग्राम पंचायत के ढाक का चौड़ा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शील सागर तालाब में डूबने से दादी सहित पोता-पोती की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई के अनुसार ढाक का चौड़ा निवासी भंवरी देवी (60) पत्नी राजूलाल गमेती, अपने पोते हिम्मत राम (11) और पोती मीना (10) पुत्र लच्छूराम गमेती के साथ सुबह बकरियां चराने गई थीं। इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में नहाने लगे और गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए दादी भंवरी देवी भी पानी में कूद पड़ीं, लेकिन तेज गहराई और फिसलन के कारण तीनों ही बाहर नहीं निकल सके।

दूर बकरियां चराने में व्यस्त ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई, पर तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। सूचना मिलने पर मंडावर प्रशासक प्यारी देवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। देवगढ़ पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकालकर देवगढ़ अस्पताल भिजवाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top