HimachalPradesh

शिमला : खड्ड में बही मां-बेटी, गांव में छाया मातम

शिमला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र की दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव में बीती शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गरीब किसान किशन की पत्नी लीलावती (40) और छठी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी शीतल (11) खेत से लौटते समय खड्ड में आई बाढ़ की चपेट में आ गईं।

जानकारी के अनुसार मां-बेटी गोभी की फसल की रखवाली कर घर लौट रही थीं। खड्ड को पार करते ही अचानक तेज पानी का बहाव आ गया। मां ने बेटी को पीठ पर कसकर पकड़ लिया, लेकिन तेज धारा दोनों को आधा किलोमीटर तक बहाकर ले गई। जब ग्रामीणों ने तलाश की तो मां-बेटी के शव साथ ही मिले। उस वक्त भी बेटी का सिर मां की पीठ पर टिका हुआ था। इस दृश्य को देख गांव की हर आंख नम हो गई।

पंचायत वार्ड सदस्य कृष्णानंद शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जब वे घर नहीं लौटीं तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। थोड़ी देर बाद दोनों के शव बरामद हुए। गरीब किसान का यह परिवार खेती-बाड़ी पर ही आश्रित था। गोभी की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए रोजाना खेत जाना पड़ता था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top