HEADLINES

भारतीय श्रद्धालुओं को नवंबर में पाकिस्तान के ननकाणा साहिब भेजेगी एसजीपीसी

एसजीपी

चंडीगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भारतीय श्रद्धालुओं को गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पाकिस्तान भेजा जाएगा। इसके लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं से आवेदन मांग लिए गए हैं।

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं का जत्था नवंबर में पाकिस्तान के ननकाणा साहिब में भेजा जाएगा, जिसकी प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की धार्मिक यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु चार अगस्त तक एसजीपीसी कार्यालय में अपने पासपोर्ट जमा करवा सकते हैं। पासपोर्ट मिलने के बाद भारत सरकार के माध्यम से श्रद्धालुओं के वीजा के लिए आवेदन किया जाएगा। उसके बाद जिन श्रद्धालुओं को वेरीफिकेशन के आधार पर वीजा मिलेगा, वह पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को अपने पासपोर्ट के साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि भी जमा करवाना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top