HimachalPradesh

एसएफआई ने गाड़ागुशैणी कालेज भवन बारे लोनि मंत्री को भेजा ज्ञापन

प्रधानाचार्य के माध्यम से लोनि मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए।

मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गाड़ागुशैणी कालेज भवन को लेकर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह को प्राचार्य के माध्यम से मांगपत्र भेजा। किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र राणा ने बताया कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य पिछले 10 वर्षों से लटका हुआ है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज भवन में सरिया बिना शटरिंग के लटकी हुई है। जिससे भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। भवन बनने के बजाय गिरने के कगार पर है। विभाग और ठेकेदार की मिलीभक्त के चलते कॉलेज भवन की सरिया सीमेंट शटरिंग बड़े पैमाने पर बेची गई। इसलिए विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से यह मांग की है कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि दोषियों अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, उनकी तनख्वाह से कॉलेज भवन का निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जाए। इसके साथ तमाम संगठनों व विभिन्न पूर्व व र्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए आगामी रूपरेखा बनाई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की 29 सितंबर को अधिशाषी अभियंता बंजार व एसडीएम बंजार को मांग पत्र दिया जाएगा। इसके साथ-साथ 15 दिन का समय कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू करने को दिया जाएगा अगर तब भी कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो विभिन्न संगठन व तमाम लोग मिलकर 13 अक्टूबर को गाडागुशैणी में स्थानीय जनता को शामिल करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top