
दक्षिण दिनाजपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बालुरघाट शहर के वार्ड नंबर 11 में स्थित एक निजी लॉज में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना के आधार पर बालुरघाट थाना पुलिस ने छापा मारकर एक युवक-युवती को रंगे हाथों पकड़ा और लॉज मैनेजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने लॉज में तोड़फोड़ कर ताला जड़ दिया।
आरोप है कि यहां लंबे समय से इस अवैध धंधे का संचालन हो रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस रैकेट में लॉज मालिक या अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय