

– स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सांवेर इन्दौर ब्लॉक के 27 गांवों की 50 बहनों को वितरित की गई सिलाई मशीनें
इंदौर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 50 बहनों को रोजगारोन्मुखी जीवनयापन कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 सिलाई मशीन वितरित की गई। इसके पहले सांवेर में 20 अगस्त को 80 महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गई। इसके पूर्व गत वर्ष में भी 30 सितंबर को स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में लगभग 100 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया था। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार लगातार माताओं और बहनों के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई के साथ ही अन्य विशेष योजना लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। यह सिलाई मशीनें महिलाओं के लिए नींव का पत्थर साबित होगी।
यह बात जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को सांवेर में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित सिलाई वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा की जनपद पंचायत इंदौर की 27 गांवों – गेहली, घुलेट, बडियाहाट, शिवनी, आम्बामोलिया, धतुरिया, रामुखेडी, गोगाखेडी, छोटी खुडेल, मोरोदहाट, काजी पलासिया, असरावद बुजुर्ग, बावलियाखुर्द, बडी खुडेल, सेमलियाचाउ, बुरानाखेडी, बाल्याखेडा, बरोदा दौलत, खाती पिपलिया, कैलोदहाला, सिंधी बरोदा, पेडमी, खंडेल, खराडिया, पिवडाय, कम्पेल, उंडेल की 50 बहनों को सिलाई मशीनें दी गईं। राज्य सरकार लगातार माताओं और बहनों के लिए सिलाई, कढाई, बुनाई के साथ ही अन्य विशेष योजना लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत इन्दौर के अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका टैगोर, समूह प्रभारी माधवी, पार्षद योगेश गेंदर, विष्णु चौधरी, कमल पटेल सहित बड़ी संख्या में बहनें मौजूद थी।
(Udaipur Kiran) तोमर
