

रामगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के रांची रोड स्थित श्री श्री मां शीतला माता मंदिर परिसर में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल एवं जन हित महिला कल्याण समिति के संयुक्त प्रयास से सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र रोटरी रामगढ़ सेंट्रल सहेली सेंटर के नाम से संचालित होगा। सेंटर में रोटरी सेंट्रल की ओर से सिलाई मशीने उपलब्ध करायी गई है और इसका संचालन जनहित महिला कल्याण समिति की ओर से किया जाएगा। इस सिलाई केंद्र में महिलाओं को सिलाई- बुनाई का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष विशाल बासुदेव बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा समाज में स्वरोजगार उत्पन्न होगा, महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेंगी। जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो परिवार भी ख़ुशहाल होगा। सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान बढ़ेगा।
इनके देख-रेख में संचालित होगी सेंटर
जनहित महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष अरुणा जोशी और सचिव रमा शर्मा इस सहेली सेंटर के संचालन का कार्य देखेंगी। इन्हीं के देख रेख मे सिलाई केंद्र संचालित होगा। वही, हनी नारंग द्वारा सहेली सिलाई केंद्र में महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगी। इस कार्य के लिए वे कोई भी पारिश्रमिक नहीं लेंगी, वे अपनी सेवा नि:शुल्क प्रदान करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
