Chhattisgarh

धमतरी में बढ़ी कड़ाके की ठंड, तापमान गिरकर 13 डिग्री पर पहुँचा, जनजीवन प्रभावित

वातावरण में छाया रहता है कोहरा।

धमतरी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अचानक ठंड ने जोर पकड़ लिया है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे पूरा अंचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। देर रात पारा लुढ़ककर 13 डिग्री तक पहुँच रहा है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना हुआ है। लगातार बढ़ती ठिठुरन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

माैसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में देर रात पारा लुढ़ककर 13 डिग्री तक पहुँच रहा है, जबकि दिन का अधिकतम

तापमान 26 डिग्री के आसपास बना हुआ है। लगातार बढ़ती ठिठुरन ने जनजीवन

अस्त-व्यस्त कर दिया है। शाम साढ़े पाँच बजे के बाद से ही कोहरे की चादर छाने लगती है और ठिठुरन महसूस होने लगती है। सुबह के मुकाबले शाम और देर रात में ठंड कहीं अधिक कड़ाके की हो गई है। लोग गर्म कपड़ों के बिना घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं। ठंड से राहत पाने लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं। शहर के चौक-चौराहों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लोग लकड़ी और कंडे जलाकर आग तापते नजर आ रहे हैं। घरों के सामने भी लोग समूह बनाकर अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, तापमान में गिरावट के साथ शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग अचानक बढ़ गई है। स्वेटर, ऊनी टोपी, मफलर और जैकेट की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के प्रथम सप्ताह से ही मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया था, जिसके चलते तापमान लगातार नीचे आ रहा है। आने वाले दिनों में भी ठंड इसी तरह बढ़ने की संभावना जताई गई है।

धमतरी में बढ़ती ठंड और ठिठुरन को देखते हुए लोगों को सतर्क रहकर गर्म कपड़ों का उपयोग करने तथा रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा