HimachalPradesh

बारिश का कहर: मंडी के धर्मपुर में सोनखड्डु में आई बाढ़, बस स्टैंड डूबा, कई वाहन बहे

धर्मपुर बस अड्डे का निरीक्षण करते हुए, बाढ़ का मंजर।

मंडी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिले में साेमवार बीती रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की सोनखड्ड में बारिश के चलते बाढ़ आ गई, आलम यह था कि सोनखड्ड ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश रात एक बजे तक इतनी तेज हो गई कि लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा। जिसके चलते धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया। जिसकी वजह से बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी की बसें पानी में डूब गई। यही नहीं पानी के तेज बहाव में बस अड्डे पर खड़ी एचआरटीसी की कुछ बसें तेज बहाव में बह गई।

सोन खड्ड में पानी का भराव इतना भारी था कि बस स्टैंड की एक मंजिल पूरी तरह पानी में समा गई। जिसमें अड्डे में खड़ी एचआरटीसी की बसें भी डूब गई, पानी का भराव इतना था कि बसों का केवल ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा था। इसके अलावा बस अडडे की दुकानों में भी पानी भर गया। इसके अलावा सोनखड्डु के किनारे स्थित घर भी पानी में डूब गए।

दर्जनों निजी वाहन जिनमें स्कूटर, बाइक और कारें शामिल हैं पानी के तेज बहाव में बह गईं। मौसम विभाग ने 15 सितंबर से मानसून की गतिविधियों में कमी का पूर्वानुमान जताया था। लेकिन मंडी जिले के सरकाघाट और धर्मपुर उपमंडलों में भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस घटना के बाद इस बस अड्डे के निर्माता पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर अपने बेटे भाजपा के प्रत्याशी रहे रजत ठाकुर के साथ बस अड्डे का निरीक्षण किया। वहीं पर क्षेत्र की सड़कों के मामले को लेकर आमरण अनशन पर स्थानीय विधायक चंद्रशेखर की धर्मपत्नी कविता शेखर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, और प्रभावितों का दुख-दर्द साझा किया।

इधर, विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि साेमवार बीती रात हुई भारी बारिश से भारी तबाही हुई है। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से लोगों ने पूरी रात दहशत में बिताई। लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में जल स्तर में लगातार वृद्धि होती रही। जबिक प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

चंद्रशेखर ने बताया कि बारिश से जन-धन का भारी नुक़सान हुआ है। प्रशासन को सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। मौसम की बदली परिस्थितियों ने तबाही का नया मंज़र खड़ा कर दिया है, जिसे देखकर मन बेहद व्यथित है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने आज भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आप सभी से निवेदन है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top