Uttar Pradesh

भारी बारिश से बलिया-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें निरस्त

बारिश से धंस गया रेल ट्रैक

बलिया, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जल भराव के कारण बलिया-छपरा रेलखंड पर शनिवार को बकुल्हां के पास रेलवे ट्रैक धंस गया। जिससे कई ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा। ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर हो रहा मरम्मत कार्य चल रहा है।

जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। नतीजा यह रहा कि बलिया-छपरा रेलखंड पर शनिवार को बकुल्हा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक धंस गया। जिससे इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। ट्रैक की स्थिति को देखते हुए बलिया-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस और बलिया पाटलिपुत्र मेमू गाड़ियों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण रेल मार्ग धंसने से कुछ पैसेंजर गाड़ियों को निरस्त करने के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सेप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छपरा से लगे अन्य मार्ग पर भी बारिश से ट्रैक धंस गया है। जिसके कारण इस क्षेत्र की कई अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर छावनी-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर छावनी अप एवं डाउन रेल खण्ड, छपरा-औंड़िहार-छपरा अप एवं डाउन रेल खण्ड तथा औंड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर संरक्षा के दृष्टिगत गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों को जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से लगातार अवगत कराया जा रहा है, तथा रेल यात्रियों को खाने-पीने का सामान वितरित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top