
पौड़ी गढ़वाल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश से पौड़ी-रामनगर हाईवे पर कलगड़ी के पास पुल बह जाने से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। लगातार बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में मोटर मार्ग, विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध हुई है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी अवरुद्ध मोटर मार्गों, विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि श्रीनगर-पौड़ी- कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग गुमखाल के समीप कुल्हाड़ मोड़ पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया।
ऋषिकेश -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के समीप मलबा आने से बाधित है। जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। पौड़ी-पाबौ-पैठाणी मोटर मार्ग पर कलगड़ी के पास पुल बह जाने से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। वहीं पाबौ-मासौं-संतुधार मोटर मार्ग पर खिर्कू के समीप गदेरा आने से मार्ग बाधित हुआ है।
बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नकुरी बैण्ड पर भारी मलबा आने से पूर्णतः बाधित हो गया है। मलबे से बीरोंखाल -रिखणीखाल कोटद्वार मोटरमार्ग भी बाधित हो गया है। साथ ही ग्राम सिसई के पास बीरोंखाल -रिखणीखाल कोटद्वार मोटरमार्ग पर मलबा आने से बाधित हो गया है।
लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने के कारण यातायात ठप हो गया है। इसके साथ ही कोट, सतपुली, नैनीडांडा, रिखणीखाल व थलीसैंण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसे संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र बहाल करने हेतु कार्य किया जा रहा है। बताया कि संबंधित विभागों की टीमें मौके पर मौजूद हैं व अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग और सक्रिय रहते हुए आमजन को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि लोनिवि की मशीन और श्रमिक सड़क खोलने में जुटे हैं।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
