RAJASTHAN

स्थानांतरण नीति बनाने सहित कई प्रस्ताव पारित, सरकार को भेजे

jodhpur

जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शिक्षक संगठनों के दो दिवसीय जिला अधिवेशन शनिवार को संपन्न हो गए। अलग-अलग संगठनों के अधिवेशन भी अलग-अलग जगह आयोजित किए गए जिसमें विभिन्न समस्याओं पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किए और उन्हें ज्ञापन के रूप में राज्य सरकार को प्रेषित करने पर सहमति बनी।

शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अधिवेशन के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी रहे व अध्यक्षता पंकज जाखड़ भणियाणा ने की। विशिष्ट अतिथि गोपाराम तांडी, प्रदेश संगठन मंत्री महेन्द्र जयपाल व निर्मला विश्नोई व्याख्याता रहे। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष दिनेश सांखला ने किया तथा जिलाध्यक्ष जोधपुर ग्रामीण ओमप्रकाश बेनीवाल ने उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों का सम्मेलन में उपस्थिति आभार जताया।

मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों के कैडर की पदोन्नतियां समय पर करने, शारीरिक शिक्षा की नि:शुल्क पाठ्यपुस्तके छात्रों को देने, शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप मे लागू करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया।

वहीं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन सेन्ट हेंगरी इन्टर नेशनल सीनियर सैकंडरी स्कूल सांगरिया में आयोजित किया गया।

सम्मेलन के दूसरे दिन की अध्यक्षता ओमप्रकाश गोदारा व स्कूल व्यवस्थापक श्रवण राम चौधरी ने की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौड प्रदेश सचिव व अति विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सोलंकि प्रदेश महामंत्री थे। सम्मेलन में शिक्षकों के लिए स्थानान्तरण नीति बनाकर शीघ्र स्थानाननान्तरण करने की मांग की गई।

इसी तरह राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का सम्मेलन राउमाबावि महामंदिर व राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन राउमावि लाल मैदान में आयोजित हुआ। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भोलारामजी की देवरी रतकूडिय़ा भोपालगढ़ में हुआ। सम्मेलन के दौरान शैक्षणिक, प्रशासनिक और शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top