
सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुछ घंटों तक बंद रहने के बाद यह फिर से खुल गया, लेकिन सैकड़ों यात्री भारी यातायात में फंसे हुए है। 29 माइल पर बने हालात ने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के फिर से बंद होने की आशंका बढ़ा दी है।
दरअसल, बुधवार सुबह पहाड़ में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटों तक बंद था। जिसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने भूस्खलन को साफ कर यातायात को चालू कर दिया।
दूसरी ओर बारिश शुरू होते ही 29 माइल समेत कई जगहों पर भूस्खलन होना शुरू हो गया। पहाड़ों का पानी और मालवा नीचे आने से सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया। नतीजतन यात्री वाहन को पहाड़ में चढ़ाई के दौरान दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। सड़कों पर यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिससे सड़क के फिर से बंद होने का डर है। इधर, एनएचआईडीसीएल 29 माइल पर सड़क बनाने के लिए पहाड़ काटना शुरू कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
