BUSINESS

सेबी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

सेबी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

मुंबई, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निदेशक मंडल की शुक्रवार को अहम बैठक होनी है, जिसमें कई अहम सुधार प्रस्तावों पर विचार किये जाने की संभावना है। मुख्य मुद्दों में बड़ी कंपनियों के लिए आईपीओ की शर्तों में ढील और न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी हासिल करने की समय-सीमा बढ़ाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में कई नियामक सुधारों पर चर्चा होनी है। अन्य प्रमुख मुद्दों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए अनुपालन को सरल बनाना, कुछ वैकल्पिक निवेश कोषों (एआईएफ) में मान्यता प्राप्त निवेशकों के लिए नियमों में ढील देना, रेटिंग एजेंसियों की गतिविधियों का दायरा बढ़ाना और आरईआईटी और इनविट को इक्विटी का दर्जा देना शामिल है। सेबी के प्रमुख तुहिन कांत पांडेय के कार्यकाल की ये तीसरी बोर्ड बैठक होगी। पांडेय ने इस साल एक मार्च को सेबी प्रमुख का पदभार संभाला था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top