HimachalPradesh

बारिश व भूस्खलन का कहर: मंडी की लांगणा पंचायत के कोटला गांव में कई घर खतरे में

घर के अंदर , आंगन व गौशाला में पड़ी दरारें।

मंडी, 19 अगस्त (हि. स)। मंडी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के चलते मंडी जिला की लांगणा पंचायत के कोटला गांव में जमीन धंसने से कई घरों और गौशालाओं में गहरी दरारें पड़ गई हैं, जिससे यहां के ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत के तौर पर तिरपाल दिए गए हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह मदद नाकाफी है। बारिश तेज होते ही लोग डर के मारे अपने घर छोड़कर पड़ोसियों के यहां शरण लेने को मजबूर हैं। जिन परिवारों के घरों और गौशालाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उनमें राज मल, हेम राज, राकेश कुमार, रोशन लाल, राजिंदर कुमार, भोला राम, चंद राम, अमर सिंह, और राज सिंह शामिल हैं। भूस्खलन की वजह से इनके मकानों और पशुओं के रहने वाली जगहों को भारी क्षति पहुंची है। ,

ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए और उनके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top