
जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिश्नाह क्षेत्र में मंगलवार को कुल 164.34 लाख रूपये की लागत से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा और पंचायत-स्तरीय योजनाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार और जनकल्याण को बढ़ावा देना है। भाजपा विधायक डॉ राजीव भगत ने इन परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अरनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक जन स्वास्थ्य इकाई (बीपीएचयू) का उद्घाटन किया गया। यह इकाई 70 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत स्थापित की गई है। इसके शुरू होने से अरनिया और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके अतिरिक्त तीन पंचायतों किरयाल, कठार और अल्लाह में कुल 51 नए विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। पंचायत किरयाल में 38.19 लाख रूपये की लागत से 19 कार्य, पंचायत कठार में 21.16 लाख रूपये की लागत से 15 कार्य और पंचायत अल्लाह में 34.99 लाख रूपये की लागत से 17 कार्य शुरू किए गए हैं।
इन परियोजनाओं को पंचायती राज संस्था, बीडीसी, डीडीसी और एसएसवाई जैसी योजनाओं के अंतर्गत अनुमोदित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक सुविधाओं के साथ विकास की गति को और बल मिलेगा तथा क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
