
एमए हिंदी, एमए इंग्लिश एवं एमएससी मैथेमेटिक्स ऑनलाइन प्रोग्राम्स के संचालन की स्वीकृतिहिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) को अब एमए हिंदी, एमए इंग्लिश और एमएससी मैथमेटिक्स जैसे नए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के संचालन की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काे इस उपलब्धि पर संकाय, विद्यार्थियों और समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि गुजविप्रौवि गुणवत्तापूर्ण, नवीनतम एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। इन पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय ने जुलाई-अगस्त 2025-2026 सत्र के लिए आवेदन किया था, जिसे यूजीसी द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। गुजविप्रौवि द्वारा संचालित यह सेंटर यूजीसी द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों पर खरा उतरा है। विश्वविद्यालय का यह सेंटर पहले से ही बीकॉम, एमबीए, एमए (मास कम्युनिकेशन), एमकॉम और एमसीए ऑनलाइन प्रोग्राम्स सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है और 32 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स व तीन डिप्लोमा कार्यक्रम भी ऑनलाइन संचालित किए जा रहे हैं।सेंटर के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया 2025-26 जुलाई-अगस्त सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं। यह दाखिला प्रक्रिया बिना विलंब शुल्क के 31 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक छात्र www.ddegjust.ac.in पर जाकर आनलाइन एवं ओडिएल डिग्री कोर्स व शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
