

अजमेर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर 13 से 17 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सीपीआर जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को अजमेर रेलवे अस्पताल के सभागार में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रेलवे अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ, मरीजों तथा उनके परिजनों सहित कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. पी. चौधरी के निर्देशन में, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह तथा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रिया गर्ग ने प्रतिभागियों को “हैंड्स-ओनली (कंप्रेशन-ओनली)” सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मेनीकिन पर सीपीआर का अभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की हृदय गति अचानक रुक जाए, तो तुरंत सीपीआर शुरू करने और शीघ्र अस्पताल पहुँचाने से उसकी जान बचाई जा सकती है।
अजमेर रेलवे अस्पताल में पूर्व में भी समय-समय पर सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। सीपीआर जागरुकता सप्ताह के दौरान आगामी दिनों में रेलवे के अन्य स्थानों पर भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
