HEADLINES

आईएसए की एशिया और प्रशांत क्षेत्र की सातवीं बैठक 15 से 17 जुलाई तक कोलंबो में

नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए सातवीं क्षेत्रीय समिति बैठक (आरसीएम) 15 से 17 जुलाई तक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित करेगा। इस बैठक में सरकार के प्रतिनिधि, तकनीकी विश्वविद्यालय, थिंक टैंक, संस्थागत भागीदार और निजी क्षेत्र के नेता शामिल होंगे।

बैठक का उद्देश्य इस विविध और महत्वपूर्ण क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए साझा रणनीति और सहयोग को आगे बढ़ाना है। ‘विविधता और अवसरों वाले क्षेत्र में सौर सहयोग को बढ़ाना’ विषय के तहत यह बैठक रणनीतिक संवाद, ज्ञान साझा करने और कार्रवाई पर केंद्रित परिणामों के माध्यम से एशिया-प्रशांत क्षेत्र की वैश्विक सौर ऊर्जा बदलाव में नेतृत्व को मजबूत करने का कार्य करेगी।

स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य में एशिया और प्रशांत क्षेत्र की भूमिका को अहम बताते हुए आईएसए के महानिदेशक आशीष खन्ना ने कहा, “एशिया और प्रशांत क्षेत्र दुनिया में ऊर्जा बदलाव का केंद्र है। कोलंबो में होने वाली क्षेत्रीय समिति बैठक उन व्यावहारिक और निवेश के लिए तैयार समाधानों पर काम करने का मौका है, जिन्हें अलग-अलग देशों और तकनीकों में लागू किया जा सके।”

यह बैठक आईएसए के एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष, श्रीलंका सोशलिस्ट रिपब्लिक की अध्यक्षता में होगी। इसमें क्षेत्रीय सौर ऊर्जा प्राथमिकताओं को आईएसए की नई रणनीति के साथ जोड़ा जाएगा, जो इसके चार मुख्य स्तंभों पर आधारित है। निवेश के लिए प्रोत्साहन देने वाला वित्तीय हब, वैश्विक क्षमताएं और डिजिटलीकरण, क्षेत्रीय और देश स्तर के प्लेटफॉर्म, तकनीकी रोडमैप और नीति नवाचार।

आईएसए एक वैश्विक पहल है, जिसे भारत और फ्रांस ने 2015 में पेरिस में कॉप21 सम्मेलन के दौरान शुरू किया था। इसके 123 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देश हैं। यह संगठन दुनियाभर में ऊर्जा तक पहुंच और ऊर्जा सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकारों के साथ मिलकर काम करता है और सौर ऊर्जा को कार्बन-मुक्त भविष्य के लिए एक स्थायी समाधान के रूप में बढ़ावा देता है।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top