HimachalPradesh

मनूनी बाढ़ हादसे में मिले सातवें शव की भी हुई पहचान, फतेहपुर कांगड़ा निवासी है मृतक

हादसे के बाद शवों की तलाश करते हुए।

धर्मशाला, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला की मनूनी खड्ड में आई बाढ़ की चपेट में बहे मजदूरों में से बीते दिन शनिवार को मिले सातवें शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान परमजीत सुपुत्र नेक राम निवासी खडोना डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। गौरतलब है कि इस घटना में अब तक सात शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक को जीवित रेस्क्यू किया गया है। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बीते दिन मिले सातवें शव की शिनाख्त हो गई है।

उधर इस हादसे में अभी तक चार दिनों के दौरान सात शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक युवक को जिंदा रेस्क्यू कर लिया गया है।

हादसे के मृतकों में आदित्य ठाकुर (20) सुपुत्र शिव कुमार निवासी राख तहसील और जिला चंबा, चैन सिंह (20) सुपुत्र मुखाराम निवासी कुमाहारी तहसील भाल्ला जिला डोडा जम्मू कश्मीर, प्रदीप वर्मा (50) सुपुत्र राम कांत वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तथा चंदन वर्मा (35) सुपुत्र प्रदीप वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तथा संजय सुपुत्र हरबंस निवासी पांकुरा डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा, नितिन सुपुत्र संजय निवासी पांकुरा डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा तथा परमजीत सुपुत्र नेक राम निवासी खडोना डाकखाना नांगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा शामिल हैं।

वहीं रेस्क्यू दल ने एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया है। जिसकी पहचान लवली (20) सुपुत्र सुरमा राम निवासी पूना डाकखाना सुनारा तहसील धरवाला जिला चंबा के रूप में हुई है।

मरने वालों में तीन लोग कांगड़ा जिला से

मनूनी हादसे में मारे गए लोगों में तीन मृतक कांगड़ा जिला के फतेहपुर तहसील से हैं। इसके अलावा मृतकों में एक चंबा जिला से, दो उत्तरप्रदेश से जबकि एक जम्मू कश्मीर से शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top