Jharkhand

श्री राम लला पूजा पंडाल में भुज के स्वामी नारायण मंदिर से पहुंचे सात स्वामी संत

पंडाल में पहुंची संतो की टीम

रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री राम लला पूजा समिति के सानिध्य में रांची जिला स्कूल के मैदान में गुजरात के भुज स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप को देखने के लिए रविवार को भुज स्थित स्वामी नारायण मंदिर के सात स्वामी संतों की टोली पहुंची।

सात संतों की टीम में स्वामी संत जीवन दास, नयल करण दास, वर्जाजीवन दास, धर्मा वत्सल दास, भक्ति वल्लभ दास, भगवान दास शामिल थे।

समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने पंडाल में बने स्वामी नारायण मंदिर का उन सभी को अवलोकन कराया। पंडाल के गर्भगृह में जाकर मां की पूजा अर्चना सहित आशीर्वाद प्राप्त किया। संत भुज से स्वामी नारायण भगवान के विग्रह के साथ पहुचे थे। पूरे पंडाल की कलाकृतियों का बारीकियां से अवलोकन किया और कहा कि भुज के सफेद संगमरमर की तरह यह पूजा पंडाल उसी का प्रारूप लग रहा है।

उन्होंने बताया कि समिति की ओर से बनाए गए इस पंडाल के प्रारूप का जब भुज में सूचना मिली, तब हमारे महंत स्वामी धर्म नंदन दास ने आदेश दिया किया कि हम झारखंड के रांची राजधानी पहुंच कर इस प्रारूप का अवलोकन करें। हम सात स्वामी संतो के संग पंडाल का अवलोकन करने के लिए रांची पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि रांची में गुजराती समाज के लोगों से संपर्क कर हम सभी आनंदित हो गए। वहीं सभी स्वामी संतों का समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर और माला पहना कर सम्मानित किया गया। संतो ने सभी सदस्यों बीच अंगवस्त्र देकर अभिवादन किया और भुज मंदिर से लाये प्रसाद का वितरण किया।

इधर,जिला स्कुल पूजा पंडाल में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पहुंची जो देर शाम तक उमड़ती रही। लोग पूजा पंडाल के साथ मां दुर्गा के भव्य रूप का दर्शन कर अभिभूत महसूस कर रहे हैं। साथ ही जिला स्कूल परिसर में लगे मेला का लोग भ्रमण कर रहे हैं।

इस अवसर पर अशोक चौधरी, कुणाल अजमानी, निर्मल जालान, विकास सिंह, प्रमोद सारस्वत, दीपक चौधरी, आनंद माणिक, अनिल चौधरी, मनीष लोधा, अरुण गोयनका, अमित चौधरी, बादल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top