Uttar Pradesh

शिक्षा का अधिकार के तहत सात स्कूलों ने नहीं दिया फीस का विवरण

मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार

मुरादाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेसिक शिक्षा विभाग को सात स्कूलों ने अभी भी शिक्षा का अधिकार (आरटीई) फीस का विवरण नहीं दिया। जबकि विभाग ने इन स्कूलों को विवरण 21 अगस्त तक विवरण देने के लिए कहा था। समय सीमा बीतने के बाद आज चार स्कूलों ने आरटीई का विवरण दे दिया है।

आरटीई के तहत जिले के विभिन्न निजी स्कूलों में 4500 से अधिक बच्चों का दाखिला हुआ है। समय सीमा बीतने के बाद सात स्कूलों ने अभी भी आरटीई फीस का विवरण नहीं दिया। इससे इन स्कूलों में छात्रों के दाखिले की जानकारी नहीं मिल पा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूलों को आरटीई फीस का विवरण देने के लिए कई बार कहागया। लेकिन स्कूल विवरण नहीं दे पा रहे है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सात स्कूलों ने जल्द ही आरटीई फीस का विवरण नहीं दिया तो माना जाएगा कि स्कूलों में छात्रों का दाखिला नहीं हुआ है। जिन स्कूलों का आरटीई फीस का विवरण मिल गया है उन्हें विभाग को भेज दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top