देहरादून, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को सात पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। पुलिस मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार को चमोली से नैनीताल, अंकुश मिश्रा एसटीएफ देहरादून को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।
इसी तरह आशीष भारद्वाज को पुलिस मुख्यालय से आईआरबी देहरादून, संदीप नेगी जनपद देहरादून से पुलिस मुख्यालय और परवेज अली आईआरबी-प्रथम रामनगर नैनीताल से एसटीएफ देहरादून नियुक्ति की गई है। त्रिवेन्द्र सिंह राणा को जनपद पौड़ी गढ़वाल से चमोली भेजा गया है। पूर्णिमा गर्ग को आरबीआई-द्वितीय देहरादून से जनपद देहरादून स्थानांतरित किया गया है।————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
