
मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से अंडर-13 महिला खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल 14 अक्टूबर को कानपुर के कमला क्लब में होगा। इस ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए मुरादाबाद जोन की सात खिलाड़ियों का आज चयन किया गया है।
डीएसए के सचिव विजय गुप्ता के अनुसार चयनित खिलाड़ियों में स्नेहा जंगवाल, प्रतीक्षा, अंशिका राजपूत, शुभ चौधरी, उदिशा, लविपाल और ईशा शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को अपने साथ रजिस्ट्रेशन स्लिप, जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
