Sports

राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद के सात खिलाड़ियों ने पदक जीता

राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले मुरादाबाद जनपद के सात खिलाड़ी।

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान के जयपुर में खेली गई राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद जनपद के सात खिलाड़ियों ने पदक जीता है। इन सभी खिलाड़ियों ने अगले महीने भोपाल में आयोजित होने वाली प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

कोच अनामिका ने बताया कि शार्प शूटिंग अकादमी के कुल 26 निशानेबाजों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें से सात खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में मेडल जीते हैं। मेडल जीतने वालों में कोच अनामिका भी शामिल हैं। जिन्होंने दस मीटर राइफल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। इनके अलावा संतोष ने उत्तर प्रदेश सर्विस पुलिस कैटेगरी दस मीटर पिस्टल वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं प्रशंसा, अवनिका और संस्कृति ने सब यूथ कैटगरी दस मीटर पिस्टल वर्ग में सिल्वर और सौरभ कुमार ने 50 मी. राइफल वर्ग में ब्रांज मेडल जीता है।

कोच अनामिका के अनुसार अनिकेत, अंश, अनुज, अर्पित, आशीष शर्मा, कर्णव, गौरव, सार्थक, मानसी, रुद्र, वंदना, मीमांसा, कुणाल, सैफान, राज, माही, किम्पी, मिरत्युन्जय, विराट, प्रशन्न, पूर्वी और यशवंत ने स्टेट लेवल को क्वालीफाई कर अगली प्रतियोगिता के लिए जगह पक्की कर ली।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top