HEADLINES

हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी, सात लोगों की मौत

नाले में गिरी कार, सात लोगों की मौत

जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से नीचे पानी से भरे नाले में एक कार गिर गई। हादसे में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब बारह बजे एक युवक ने नाले के पानी में कार डूबी देख पुलिस को सूचना दी। इस पर डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार को नाले से बाहर निकालकर शवों को मोर्चरी में रखवाया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि कार रिंग रोड पर अनियंत्रित होने के बाद सोलह फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई।

शिवदासपुरा थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका निवासी कालूराम के पिता की मौत होने पर दो परिवारों के सात लोग हरिद्वार गए थे। हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके घर लौट रहे थे। मृतकों में रामराज वैष्णव, पत्नी मधु और बेटा रूद्र तथा रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा व बेटा रोहित व गजराज नाम के लोग हैं

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top