नई दिल्ली, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में बारिश के चलते दीवार गिरने की घटना में शनिवार को सात लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बीच हुए हादसे में 8 लोग घायल हुए थे। इनमें से पांच घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चार ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गयी। एक व्यक्ति हाशिबुल अभी सफदरजंग अस्पताल में इलाजरत है।
मृतकों में तीन पुरुष– शबीबुल (30), रबीबुल (30) और मुत्तू अली (45); दो महिलाएं – रूबीना (25) और डॉली (25) तथा दो बच्चियां– रुखसाना (6) और हसीना (7) शामिल हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
