
नालंदा, बिहारशरीफ 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के तेलमर थाना पुलिस ने सोमवार को शराब पीने के आरोप में छह शराबी और एक मारपीट के मामले में कुल सात आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि मध्य विद्यालय जगतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को सोराडीह गांव से नशे की हालत में पकड़ा गया है।इसके अलावा खुशरूपुर थाना क्षेत्र के चुन्नू कुमार, रौशन कुमार, दिलखुश कुमार, रौशन कुमार (दूसरा) एवं तेलमर गांव के शिवजी मांझी को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरदन बिगहा गांव निवासी शंभू कुमार को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 170 के तहत केस दर्ज कर एसडीओ के आदेश पर आरोपी को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
