Madhya Pradesh

एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जर्मनी में मप्र के सात खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

विश्वास सारंग (फाइल फोटो)

एथेलेटिक्स, फेंसिंग और रोइंग अकादमी के खिलाड़ी प्रतिभागिता के लिए रवाना, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स समर का आयोजन जर्मनी में 27 जुलाई तक किया जा रहा है। मप्र राज्य खेल अकादमी से एथेलेटिक्स के चार, फेंसिग का एक और रोइंग के दो यानी कुल 7 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को जर्मनी रवाना हुए।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 जर्मनी में प्रतिभागिता करने वाले मप्र खेल अकादमी के खिलाड़ियों में समरदीप सिंह गिल- एथेलेटिक्स शॉटपुट, देव मीणा- एथेलेटिक्स पोल वोल्ट , मंजू यादव- एथेलेटिक्स 3000 मी. स्टेपलचेज, अर्जुन वास्कले- एथेलेटिक्स 1500 मी., शंकर पाण्डेय- फेंसिंग (ईपीईई), प्रयास- रोइंग (कॉक्सलेस पेयर एवं कॉक्सलेस फोर) और राघव- रोइंग (कॉक्सलेस पेयर एवं कॉक्सलेस फोर) शामिल हैं।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स समर में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे एथेलेटिक्स , फेंसिंग और रोइंग अकादमी के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रदेश का गौरव बताया। खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार न बताया कि 12 दिवसीय वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 समर का आयोजन जर्मनी के 6 शहर बोचुम, डुइसबर्ग, एस्सेन, मुल्हेम एन डेर रूहर, हेगन और बर्लिन के 23 स्थानों में किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 खेल तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, डाइविंग, फेंसिंग, जूडो, तैराकी, ताईक्वान्डो, टेनिस, टेबल टेनिस, व्हालीबाल, वॉटर पोलो, 3×3 बास्केटबाल, बीच व्हॉलीबाल, रोइंग खेल शामिल है। प्रतियोगिता में 150 देश के लगभग 8500 खिलाड़ी एवं विद्यार्थी प्रतिभागिता कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top