Assam

सात उग्रवादी गिरफ्तार, मणिपुर में बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

Seven rebels Nabbed in Sweeping Manipur Crackdown; Arms Cache Seized
Image of the Seven rebels Nabbed in Sweeping Manipur Crackdown; Arms Cache Seized.

इंफाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए समन्वित तलाशी अभियानों में सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में हथियार व संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। ये उग्रवादी दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि तेंगनौपाल जिले के मोरेह थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-म्यांमार सीमा के पास पांगाल बस्ती में, खुफिया सूचना के आधार पर कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के तीन कैडरों को दबोचा गया। पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान खुमंतेम उमाकांत सिंह (36, मोंगबुंग, जिरीबाम), पुख्रंबम नाओटन सिंह (22, निंगथौखोंग मयाई लेइकेई, विष्णुपुर) और सोइबम बरगिल मैतेई (23, इरोम मीजराओ, इंफाल वेस्ट) के रूप में हुई है।

एक अन्य कार्रवाई में, इंटेलिजेंस एजेंसियों के नेतृत्व में इंफाल ईस्ट जिले के कोइरेंगई चिंगोल लेइकै क्षेत्र से यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलेइपाक (यूपीपीके) से जुड़े चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें निशान ङगंबम (24), लैशांगबम रोशन सिंह (35), चुंगखम किरण मैतेई (21) और चंदम रतन मैतेई (41) शामिल हैं, जो संगठन के भीतर कोड नाम से काम कर रहे थे।

यूपीपीके के इन उग्रवादियों के पास से एक सिल्वर ह्युंडई गेट्ज कार, 9,230 रुपये नकद, 10 रुपये की नेपाली मुद्रा, पांच मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, चार आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद हुआ, जो संभावित सीमा-पार साजिशों की ओर इशारा करता है।

इधर, कांगपोकपी जिले के टिंगकाई खुल्लेन और आसपास के माओहिंग व चांगौबुंग गांवों के जंगलों में चले तलाशी अभियान के दौरान एक गुप्त हथियार भंडार भी मिला। यहां से इंसास राइफलें, एम16 और एमए1 असॉल्ट राइफलें, स्नाइपर राइफल, टेलीस्कोपिक साइट वाली .303 राइफलें, देसी बंदूकें, पिस्तौलें और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह समन्वित अभियान राज्य में उग्रवादियों की गतिविधियों और उनके लॉजिस्टिक नेटवर्क पर करारा प्रहार है। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top