
जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के माहोर गाँव में शनिवार सुबह भूस्खलन से एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
माहोर के बद्दर गाँव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि लापता परिवार का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार घर के मालिक नज़ीर अहमद, उनकी पत्नी और पाँच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
