CRIME

कोरबा : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले ग‍िरोह के सात सदस्‍य गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल व एसईसीएल के छह रोलर जब्‍त

चोरी के सामान के साथ आरोपी

कोरबा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 14 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ एसईसीएल के 6 चोरी के रोलर भी बरामद किए हैं। गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपि‍त जय सिंह पटेल 10 अलग-अलग अपराधों में वांटेड था। सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर आज सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में लगातार आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में दीपका पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।

पीड़‍ित मोहम्मद असलम ने दीपका एसईसीएल खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदेही जय सिंह पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपका एसईसीएल खदान से रोलर चोरी करने और दीपका थाना, कुसमुंडा थाना सहित सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। जय सिंह पटेल के मेमोरेंडम पर पुलिस ने कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें तथा छह चोरी के एसईसीएल रोलर बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपि‍तों में जयसिंह पटेल (27 वर्ष) निवासी कोहड़िया थाना सिविल लाइन रामपुर, अनस खान (24 वर्ष) नया बस स्टैंड पाली, शिवचरण, (31 वर्ष) निवासी रेनापुर थाना दीपका, रामप्रसाद रोहिदास (25 वर्ष) निवासी झाबर थाना दीपका, लालजी यादव (30 वर्ष) निवासी चैनपुर थाना दीपका, इमरान अंसारी (21 वर्ष) निवासी ज्योति नगर दीपका, सुनील देवार (25 वर्ष) निवासी देवार पारा बलोदा, जिला जांजगीर-चांपा शाम‍िल है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा बरामद की गई सामग्री

पुलिस ने विभिन्न कंपनियों की 14 मोटरसाइकिलें जप्त की हैं, जिनमें हीरो, होंडा, बजाज और टीवीएस की कई मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा एसईसीएल के छह चोरी किए गए रोलर भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब चोरी की मोटरसाइकिलों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटी है।

कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ा रोक लगने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी