HEADLINES

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में टिप्पर और कार की भिड़ंत में सात की मौत

सड़क दुर्घटना

नेल्लोर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । आंध्र प्रद्रेश के नेल्लाेर जिले के संगम मंडल के पेरमना के निकट चेन्नई-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेत लेकर जा रहे

टिप्पर ने बुधवार को एक कार काे टक्कर मार दी। इस भीषण दु्र्घटना में कार सवार सात लाेगाें की माैत हाे गई। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। राज्य परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार नेल्लोर जिला मुख्यालय के मुथुकुर गेट के निकट रहने वाले लोग कार से किसी रिश्तेदार से मिलने आत्मकुर के सरकारी अस्पताल जा रहे थे। तभी दिन के 11 बजे लगभग एक तेज़ रफ़्तार रेत लदा टिप्पर गलत रास्ते पर आ गया और उसने कार को अपनी चपेट में लेलिया। अनियंत्रित टिप्पर कार को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दुर्घटना में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जिला पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को पता चला कि कार तल्लूर राधा के नाम पर पंजीकृत थी। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान टी राधा, शेषम, सरम्मा, नलगोंडा लक्ष्मी, शेषम तेजा और श्रीनिवासुलु के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सभी मृतक नेल्लोर जिला मुख्यालय के मुथुकुर गेट के निकट रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जाँच कर रही है।

राज्य परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने नेल्लोर जिले के संगम मंडल के पेरमाना में हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने परिवहन अधिकारियों को सुरक्षा उपाय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों पर नियमों का पालन अनिवार्य बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। राज्य के सड़क एवं भवन, निवेश एवं अवसंरचना मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी ने भी नेल्लोर सड़क दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top