Haryana

पलवल:मस्जिद में नाबालिग को बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश,मौलवी सहित सात पर मुकदमा दर्ज

लड़की के हाथ से काटा कलावा,माथे से तिकल मिटाया

पलवल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पलवल के एक गांव की मस्जिद में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई। मौके पर पहुंचे पिता ने हिम्मत दिखाते हुए बेटी को बचाया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौलवी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम करीब छह बजे जब वह घर पहुंचे तो बेटी वहां मौजूद नहीं थी। इधर-उधर तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच जब वह गांव की मस्जिद के पास से गुजरे तो अंदर से झगड़े और चीखने की आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर वह अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी को बंधक बनाया हुआ था।

पिता के अनुसार मस्जिद में मौलवी और कुछ अन्य लोग बेटी से झगड़ रहे थे। वहां दो महिलाएं भी मौजूद थी, जिनके हाथ में धार्मिक पुस्तक थी और वे धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया करा रही थीं। लड़की के हाथ से कलावा और राखी काट दी गई थी तथा माथे पर लगा तिलक मिटा दिया गया था। पिता ने किसी तरह बेटी को आरोपियों से छुड़ाकर बाहर निकाला। लेकिन बाहर निकलते ही 6–7 लोग लाठी-डंडे लेकर सामने आ गए। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि यदि मामला बढ़ाया गया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पिता ने हिम्मत दिखाते हुए बेटी को वहां से सुरक्षित घर पहुंचाया।

डीएसपी नरेंद्र खटाना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि मौलवी पिछले कई महीनों से उनकी बेटी को डराता-धमकाता आ रहा था। पिता ने अब अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भी पुलिस से मदद मांगी है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मौलवी समेत सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल देखते हुए मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top