
फतेहपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रदेश जिले में रविवार देर रात कमरे में एक नवविवाहिता का फांसी पर झूलता शव मिला है। नवविवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फांसी पर लटकाकर हत्या किए जाने का सात ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है।
बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के मजरा पंचमपुर निवासी हरिओम पांडेय पुत्र राजेश पांडेय के साथ विगत 26 जनवरी 2025 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ कानपुर नगर के कृष्ण विहार गल्ला मण्डी निवासी धर्मेंद्र तिवारी ने अपनी बेटी सृष्टी उर्फ जयंती की शादी बड़े धूमधाम से की थी। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने ज्वैलरी, नगदी व सामान सहित बीस लाख रुपये दान दक्षिणा में खर्च किया था। बाद में मेरी बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए ससुरालीजनों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना बेटी सृष्टी ने जब दिया तो मैंने ससुरालीजनों को समझाया। कुछ दिन ठीक ठाक रहा। आज रात ससुरालीजनों ने सृष्टी को फांसी पर लटका कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान जयराम ने मुझे दी। तब हम लोग आए तो सृष्टी फांसी पर झूलती मिली।
मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बेटी सृष्टि के पति हरिओम पाण्डेय, ससुर राजेश पाण्डेय पुत्ल्य, सासस सिद्धा, जेठ अमित पाण्डेय, जेठानी (अमित पाण्डेय की पत्नी) नन्द लक्ष्मी पत्नी राम जी, भांजी गोलू (गुडिया) को आरोपी बनाया है।
थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर मिली है जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
