
काठमांडू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण देशभर के सात प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।नेपाल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और उप महानिरीक्षक बिनोद घिमिरे ने शनिवार को बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी है। भोटखोला में कोशी राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। मकालू के इक्वा क्षेत्र में कोशी राजमार्ग का एक हिस्सा भी बाधित हैै। सिद्धिचरन राजमार्ग पर कटारी की सड़क भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। बाढ़ के पानी ने रसुवा को चीन से जोड़ने वाले मितेरी ब्रिज पर यातायात को भी बाधित कर दिया है।अरानिको राजमार्ग पर कोदारी और डकलांग में सिंधुपालचोक की भोटेकोशी में भूस्खलन ने दोनों सड़क खंड को अवरुद्ध कर दिया है।चितवन में इच्छाकामाना के तुइन खोला में भूस्खलन ने नारायणगढ़-मुगलिन सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुए भूस्खलन के बाद से यातायाता अवरुध हो गया है।कालीगंडकी कॉरिडोर, रत्न राजमार्ग और गलची-त्रिशुली के पास पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर सड़कों को आंशिक रूप से खोल दिया गया है, जिससे एकतरफा यातायात शुरू हो सका है। अधिकारियों ने यात्रियों से सतर्क रहने और यातायात निर्देश का पालन करने का आग्रह किया है क्योंकि प्रभावित राजमार्गों पर सड़क पर से मलबा हटाने का काम जारी है।————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
